सत्यपाल राजपूत, रायपुर/राजनांदगांव। शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राजनांदगांव जिले के 80 से अधिक स्कूल समन्वयकों ने सामूहिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समन्वयकों का कहना है कि उन्हें पढ़ाई के अलावा गैर-शैक्षणिक कार्यों में लगातार लगाया जा रहा है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है.


शिक्षकों का आरोप है कि उन्हें सप्ताह में चार दिन पढ़ाई कराने और दो दिन बाहरी कामों में लगाने के निर्देश दिए गए थे. इस फैसले से नाराज़ होकर समन्वयकों ने पद छोड़ने का निर्णय लिया. उनका कहना है कि उनका प्राथमिक दायित्व बच्चों की पढ़ाई है, लेकिन प्रशासनिक कार्यों के बोझ से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है.
सभी समन्वयकों ने एक स्वर में कहा कि उन्होंने यह कदम छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उठाया है. उनका मानना है कि पढ़ाई में बाधा डालने वाले ऐसे आदेशों का विरोध करना ज़रूरी है, ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें