CG News : दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सूरजपुर जिले में हाथियों के हमले से लगतार ग्रामीणों की मौत के मामले बढ़ते जा रहें. वह डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ताजा मामला सोनगरा के चिकनी गांव से सामने आया है, जहां गुड़ फैक्ट्री में बहार से मजूदरी करने आए परिवार के लोग सो रहे थे. इसी दौरान अचानक हाथी पहुंच गया. “हाथी ने 5 महीने के मासूम को अपनी सूंड में उठा लिया. मां ने पूरी हिम्मत जुटाकर अपने बच्चे को हाथी से छीन लिया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें : CG Breaking News : CC मेंबर रामधेर ने 11 साथियों के साथ किया आत्मसमर्पण, तीन राज्यों में नक्सली नेटवर्क को लगा करारा झटका

जानकारी के मुताबिक, हाथी को देखकर सो रहे लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे. वहीं 5 महीने के मासूम बच्चे को हाथी अपने सूंड में उठा लिया था. मासूम की मां उसे बचाने के लिए हाथी के पास पहुच गई. उसने हाथी से बच्चे को छुड़ा भी लिया लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था. घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं वन आमला की टीम मौके पर पहुंची. वहीं हाथियों के हमले से लगातार हो रही मौत से वन विभाग के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


