बिलासपुर. बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराम नाग, कांकेर कलेक्टर और एसपी समेत 13 लोगों को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के बाद जारी किया गया है.
दरअसल हाईकोर्ट में एक ही परिवार के भाई-बहनों ने याचिका दायर कर मां की मौत के बाद शव को दफन नहीं करने देने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई. यह भी बताया कि शव को गुपचुप ढंग से किसी अनजान जगह पर दफन कर दिया गया है. मामले को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग, कलेक्टर, एसपी सहित 13 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल की सिंगल बेंच में हुई. कांकेर जिले के ग्राम कुरुटोला निवासी मुकेश कुमार नरेटी, योगेश्वरी नरेटी, राकेश नरेटी व अमेती नरेटी ने हाईकोर्ट में अधिवक्ता के जरिए आपराधिक रिट याचिका दायर की. इसमें बताया कि याचिकाकर्ताओं की मां चैतीबाई की मृत्यु होने पर उन्होंने ईसाई मत के अनुसार शव दफन किया.
इस पर गांव के लोगों ने आपत्ति की और ताकत का इस्तेमाल कर सार्वजनिक श्मशान में दफन नहीं करने दिया. इसके बाद याचिकाकर्ताओं ने शव अपनी निजी भूमि में दफनाया. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि कुछ ग्रामवासियों और स्थानीय नेता जिनमें अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराम नाग, रूप सिंह, मंगलू हिड़को, संवारु हिड़को, सुकालू, सुंदर नरेटी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डुग्गा, गुप्तेश मंडावी, रमेश मंडावी ने कब्र खुदवाकर शव बाहर निकलवाया और अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. वहां से भी 6 दिन तक अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. अब इस मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- गृह विभाग की समीक्षा: पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए लागू होगी नई ट्रांसफर पॉलिसी, डिप्टी सीएम का अफसरों को दो टूक निर्देश, NDPS एक्ट के SOP का करें सख्ती से पालन
- धमतरी को 268 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात : CM साय ने कहा – छत्तीसगढ़ में लोगों को सशक्त करने अपनाया है डिजिटल गवर्नेंस मॉडल
- Milkipur Assembly By-election : सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत ने की उम्मीदवारी की घोषणा, बोले सपा ही जीतेगी ये सीट, यहीं से जाएगा 2027 का संदेश
- Bihar IPS Transfer: नए साल में भी नहीं थमा अधिकारियों के तबादले का दौर, बिहार सरकार ने छह IPS अफसरों का किया ट्रांसफर
- सीएस ने सचिवों की लगाई क्लास, ‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’ पर गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश