बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने छत्तीसगढ़ बार कॉउंसिल सहित राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी से कोरोना संक्रमण से मृत अधिवक्ताओं के लिए सहायता की मांग की थी. जिस पर राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर संदीप दुबे की मांग का समर्थन करते हुए पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि मृत अधिवक्ताओ के आश्रितों को एक लाख पचास हजार या जो इसी के आसपास या जैसा उचित समझे मुख्यमंत्री के तात्कालिक फण्ड से राहत राशि तुरंत प्रदान करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: कोरोना के बढ़ने की वजह, टेस्ट से बचना और जांच रिपोर्ट में देरी, केंद्रीय टीम का निष्कर्ष, जानिए सांसद सुनील सोनी ने क्या कहा ?

आगे पत्र में यह भी कहा है कि मृत अधिवक्ताओ की सूची जो संदीप दुबे ने भेजी है, वो अधिवक्ता परिवार में इकलौते कमाने वाले थे, अतः आपातकालीन फंड से तुरंत राहत राशि का चेक तैयार कर देवे, जिस दिन उनके आश्रितों को चेक एक साथ दी जाएगी, मैं स्वयं उस दिन रायपुर में उपस्थित रहूंगा. इस पत्र के साथ मृत अधिवक्ताओं की सूची सलग्न है एवं प्रदेश विधि कांग्रेस का पत्र भी सलंग्न है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें