रायपुर। दुर्ग जिले के बठेना गांव में आत्महत्या कांड की गूंज एब दिल्ली तक सुनाई देने लगी है. लोकसभा में सोमवार को बठेना आत्महत्या कांड का मुद्दा गूंजा. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बठेना कांड का मामला सदन में उठाया. इस दौरान सांसद ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशाखोरी, लूट और हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें:  बठेना कांड: CM भूपेश ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात, 5 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश

छत्तीसगढ़ अशांत होता जा रहा: संतोष पांडेय 

लोकसभा में सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहा जाता है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ अशांत होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि लोग छत्तीसगढ़ को उड़ता छत्तीसगढ़ कहने लगे. सांसद ने कहा कि कवर्धा में एक आदिवासी लड़की की जली हुई हालत में लाश मिली है. छत्तीसगढ़ के लोग दुखी हैं.

उच्चस्तरीय जांच की मांग

संतोष पांडेय ने कहा कि बठेना में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हुई है. मां बेटी को तार से बांधकर जला दिया गया. बाप-बेटों की फांसी से लड़की हुई लाश मिली है. ये आत्महत्या नहीं हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए. छत्तीसगढ़ की जनता दुखी हैस उनको न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया जाए. जनता व्यथित है.

प्रदेश में लगातार हत्या, लूट की वारदातें

संतोष पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों दुर्ग जिले का बठेना गांव प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह क्षेत्र है. प्रदेश के लोगों में आक्रोश है. प्रदेश में लगातार हत्या, लूट की वारदातें हो रही है. इससे प्रदेशवासी घबराए हुए हैं. छत्तीसगढ़ में नशाखोरी प्रदेशवासियों के लिए चिंता की बात है.

6 मार्च की घटना

पुलिस के मुताबिक 6 मार्च को पिता-पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जबकि परिवार के अन्य 3 लोगों की जली हुई लाश मिली थी. इसे लेकर प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था. इस मामले में विपक्ष ने सड़क से लेकर सदन तक हंगामा किया. इसके बाद अब सीएम भूपेश बठेना गांव पहुंचे थे. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए थे.

तीन महिलाओं की अधजली मिली थी लाश 

बठेना गांव निवासी रामबृज गायकवाड़ पिता रंगु राम (55 वर्ष) और उनके पुत्र संजू गायकवाड़ एक ही रस्सी में झूलते मिले. पैरावट में तीन महिलाओं की लाश अधजली मिली थी. पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित थाना स्टॉफ मामले की जांच कर रहे हैं.