रायपुर. सांसद खेल महोत्सव 23, 24, 25 जनवरी को रविशंकर विश्वविद्यालय में होगा. महोत्सव के उद्घाटन मे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बबिता फोगाट और योगेश्वर दत्त के आने की संभावना है. आयोजकों द्वारा उन्हे आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों और शहर के प्रमुख लोगों की स्वागत समिति बनाई गई है. उनकी बैठक एनआईटी में सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में हुई.

वहीं बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए. सांसद सुनील सोनी ने बताया कि, खेल महोत्सव मे वॉलीबॉल, फुटबॉल, कब्बडी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक और तवा फेंक का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव स्कूल स्तर पर होगा. इसमें 9 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. बैठक में आयोजन समिति के सदस्य संजय शर्मा, अतुल शुक्ला, नीता डुमरे, रवि धनगर, अश्विन गर्ग रविकांत मंडोरे, डॉ राकेश मिश्रा, प्रमोद साहू, हरीश भाई जोशी, प्रियंका त्रिपाठी, समीर दुबे, ज्योति अग्रवाल, कांति पटेल,मोहम्मद अकरम, राजेश जंघेल, डॉ कुलदीप दुबे, चंद्रशेखर चकोर, अनीश मेनन, अजय साहू, आर.पी.वर्मा, संजय जोशी और दानसिंह देवांगन उपस्थित थे.