अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। जिले सहित पूरे प्रदेश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण से आहत रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी बलौदाबाजार पहुंचे और कलेक्टर सभाकक्ष मे अधिकारियों के बैठक लेकर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के उपाय पर चर्चा की. इसके साथ ही अपने सांसद निधि से 20 लाख रूपए की स्वीकृति दी. जिससे एक एम्बुलेंस की व्यवस्था के साथ बाकी रकम कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा.

इसके साथ ही कृषि ऊपज मंडी मे निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण करने को कहा है. साथ ही वेंटिलेटर के साथ आक्सीजन की भी व्यवस्था करने करने की बात कही है. पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि यह समय संकट का है, अभी राजनीति से परे हटकर इस महामारी से निपटने की बात पर विचार करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हम सब को आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर इस महामारी से निपटना होगा. मैनै 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. इसके अलावा विभिन्न समाजसेवीयो ने 90 लाख रुपए की सहायता दी है. जिससे निर्माणाधीन कोविड सेंटर मे कोराना से निपटने आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यदि अच्छे टेक्निशियन की व्यवस्था शासन कर दे तो बहुत अच्छी बात है वरना जनभागीदारी से इसकी व्यवस्था की जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि लाकडाउन के नियमों का पालन स्वस्फूर्त करें कोरोना की जांच कराए व घर पर ही रहें. जान है तो जहान है. सांसद सुनील सोनी के साथ बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा. के आर सोनवानी पीडब्ल्यूडी विघुत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.