रायपुर. छत्तीसगढ़ के विधायकों और सांसदों की प्रधानमंत्री मोदी की संभावित मुलाकात से पहले सासंद सोनी ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. उनकी ये मुलाकात लोकसभा सत्र में खत्म होने के बाद संसद भवन में हुई. सांसद सुनील सोनी ने इस मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है.

दरअसल, पीएम मोदी और सांसद सुनील सोनी के मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, राज्य संगठन की गतिविधियों के साथ-साथ राज्य सरकार के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है.

बता दें कि, बीजेपी विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को होने वाली मुलाकात ऐन वक्त पर स्थगित कर दी गई थी. जिसकी जानकारी पीएमओ ने नेता प्रतिपक्ष चंदेल को फोन करके दी है. पीएम मोदी के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण मुलाकात स्थगित की गई थी. साथ ही पीएमओ ने यह भी कहा था कि, मुलाकात की अगली तारीख फोन कर नेता प्रतिपक्ष चंदेल को बताई जाएगी.