रायपुर। मुंगेली जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह कम पड़ रही है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विशेष कोविड वार्ड की स्थापना की जा रही है. जिले के कोरोना वार्ड को बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट ने लाखों का मेडिकल उपकरण और अन्य सामग्री दिया है.

इसे भी पढ़ें- विशेष: कोरोना संकट में सरकार आदिवासियों के साथ, 13 लाख परिवारों को 668 करोड़ का लाभ 

इस ट्रस्ट की ओर से कोरोना वार्ड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, मल्टी पेरा मोनिटर, ऑक्सीजन फेस मास्क, व्हाईट बोर्ड, मार्कर, ट्रेकियल ट्यूब कनेक्टर, एनआईयू फेस मास्क, प्लस ऑक्सी मीटर, बीपी इंस्ट्रूमेंट्स, गलूकोमीटर, फ़ीज, आलमारी समेत कई आवश्यक सामान उपलब्ध कराया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में एक दिन का वेतन कटौती मामला: BJP ने उठाया सवाल, तत्काल रोक लगाने की मांग 

ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखे और बार-बार हाथ धोएं. इसक अलावा ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाकर इसे नियंत्रित कर सकते हैं. यह अत्यंत दुखद है कि जिन लोगों के लिए (45 वर्ष के ऊपर के लोग) सरकार ने वैक्सीन का हज़ारों खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराया है, वे डर के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. जिस कारण कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वैक्सीन 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी उपलब्ध होने जा रहा है. उम्मीद है इससे इस बीमारी के नियंत्रण में मदद मिलेगी.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack