
हकिमुददिन नासिर, महासमुन्द. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरुप गौ माता को चारा उपलब्ध हो सके, इसके लिए किसानों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में महासमुंद नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है. उन्होंने पैरा का करो दान शब्द को बुलंद करने के लिए सोमवार से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ने भी इस रथ को हरी झंडी दिखाया.
बता दें कि, किसान हितैषी भूपेश बघेल की सरकार किसानों और गौवंश के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए महासमुंद नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने एक रथ बनाकर नगरपालिका महासमुन्द से उस रथ को कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर गांव-गांव प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया है. इस रथ के माध्यम से किसानों को जागरुक किया जाएगा कि, खेतों में पड़े अपने पैरा को खराब ना होने दें, बल्कि बचे पैरा और कटाई के बाद बचे अवशेष को गौठानों तक पहुंचाएं. गौ वंश की चारे की व्यवस्था करने में सहभागिता निभाएं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोशिश में मदद करें.

वहीं कलेक्टर का कहना है कि, यह हमारे मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना है. यह कार्य बड़ा ही सराहनीय है. वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर का कहना है कि, भूपेश बघेल जी के मार्गदर्शन में मैंने” पैरा का करो दान भूपेश जी का करो सम्मान” स्लोगन को बुलंद करते हुए यह पैरा की गाड़ी निकाली है. गांव-गांव जाकर किसानों को जागरुक करेगी और साथ ही जो किसान पैरे को अपने खेत से गौठान तक नहीं ले जा सकते, उन्हें हम अपने खर्च पर ले जाएंगे. जिससे गौ माता को चारा मिल पाएगा और पर्यावरण शुद्ध हो पाएगा.

- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक