जगदलपुर। शहर के बीच स्थित लालबाग में एक नैनो कार में अचानक भीषण आग लग गई. शहर में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. आग चलती हुई नैनो कार में लगी है. आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते कार जलकर खाक में तब्दील हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें वीडियो-

 

इस भी पढ़ें: VIDEO: दो ट्रकों की भीषण टक्कर, धधकती आग में जिंदा जला ड्राइवर…

जगदलपुर CSP हेमसागर सिदार ने बताया कि शहर के सर्किट हॉउस रोड से लालबाग जाने वाली सड़क पर कार में अचानक कारणों से आग लग गई. इससे आवागमन पूरे तरीके से बंद रहा. पुलिस ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयानक थी सब कुछ जलकर खाक हो गया है.

 

शॉट सर्किट से लगी आग

कोतवाली पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची. करीब 10 मिनट तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन कार जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गई थी. प्रथम दृष्टया इस हादसे का कारण पुलिस शॉट सर्किट मान रही है.

 

आरटीओ से पतासाजी की जा रही

पुलिस ने बताया कि आग लगते ही वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं. फरार ड्राइवर और वाहन मालिक की यातायत विभाग से जानकारी निकाली जा रही है. गाड़ी के नंबर से स्थानीय आरटीओ से पतासाजी की जा रही है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें:  अंडर ब्रिज की मिट्टी गिरने से आदिवासी मजदूर की दबकर मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस

 

एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे

बता दें कि हाल ही में पलारी थाना क्षेत्र के कोदवा के पास 2 ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई. एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक में आग लगने के कारण ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया था. जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. .

 

कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई थी

पलारी थाना प्रभारी सीके चंद्रा ने बताया था कि हादसे की सूचना रात 2 बजे के लगभग मिली थी. पुलिस तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाना उस वक्त संभव नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई थी. दोनों ट्रक रायपुर की ओर जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हुए थे.

देखें वीडियो-