शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स इंडिया (एनएआर) का लॉंचिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स इंडिया के तमाम पदाधिकारियों के साथ रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाले एजेंट, ब्रोकर, आर्किटेक्ट व अन्य सदस्य शामिल हुए.

जल्द ही एसोसिएशन को सदस्यों के हित में काम करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में विस्तार किया जाएगा. रायपुर एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स के प्रमुख विकास अग्रवाल ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर में एजेंट, ब्रोकर, आर्किटेक्ट जैसे कार्यशील एक बड़ा वर्ग समूह जुड़कर काम करते हैं, लेकिन इन्हे भी इस फील्ड में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर ही नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स इंडिया, राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रही है. विभिन्न प्रदेशों में भी एसोसिएशन अपना विस्तार करा रहा है. रायपुर में यह कार्यक्रम इसी का हिस्सा है.

छत्तीसगढ़ रियल स्टेट सेक्टर के क्षेत्र में एक बड़ा हब के रूप में पहचाना जाने लगा है. संसाधनों से परिपूर्ण इस राज्य के हर सेक्टर में तेजी से निवेश हो रहे हैं और विकास की दिशा में अग्रसर है. इसी क्रम में रियल एस्टेट सेक्टर का भी ग्रोथ हो रहा है. कई छोटे-बड़े बिल्डर्स समूह कार्य कर रहे हैं. जो आवासीय व कामर्शियल सेक्टर में कई सारे प्रोजेक्ट पर एक साथ कार्य कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ शासन ने रेरा के तहत इन सबका पंजीयन भी अनिवार्य कर दिया है. लोगों की सहूलियत व जरूरतों के लिए इस सेक्टर में बायर्स बड़े विश्वास के साथ ब्रोकर, एजेंट, आर्किटेक्ट व अन्य से जुड़कर अपना निवेश करते हैं. जब इन्हें कोई परेशानी हुई, तो मदद करने के लिए रायपुर एसोसिएशन आफ रियलटर्स साथ होगा. उन्हें सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा. एसोसिएशन में सदस्य जुड़ चुके और सदस्यता जारी भी हैं.

इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियलटर्स इंडिया (एनएआर) के प्रेसीडेंट सुमंत रेड्डी, मुख्य अतिथि समीर अरोरा, सचिव एवं इलेक्ट प्रेसीडेंट हितेश ठाकुर, ज्वाइंट सेक्रेटरी व हेड कंट्रोलर, जोन एनएआर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.