मनेंद्र पटेल, दुर्ग। भिलाई के सेक्टर-5 स्थित जयंती स्टेडियम में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उतई थाना प्रभारी शिव चंद्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल ने की है।


दरअसल, जयंती स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा के माध्यम से शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इसी आयोजन में थाना प्रभारी शिव चंद्रा को टीए बिल्डिंग के सामने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी के दौरान उन्होंने एसएसपी के आदेशों की अवहेलना की और सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती। जिसके बाद एसएसपी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से टीआई शिव चंद्रा को निलंबित कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें