सत्या राजपूत, रायपुर। धान खरीदी कार्य में लापरवाही पर सहकारी समिति प्रभारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। अनुपस्थिति और स्पष्टीकरण नहीं देने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित गनियारी ने समिति प्रभारी पर कार्रवाई की। कौशल वर्मा को गंभीर अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया।

समिति ने पहले ही वर्मा को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। पूर्व में शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद उनके द्वारा न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया।

समिति प्रभारी की लगातार अनुपस्थिति से समिति में धान उपार्जन की तैयारी, रबी ऋण वितरण, खाद–बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े आवश्यक कार्य प्रभावित हुए, जिसे समिति ने व्यापक लोकहित के विपरीत और गंभीर दुराचरण माना। आज बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए वर्मा को समिति प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया गया।