प्रतीक चौहान. रायपुर. 1 करोड़ रुपए के भुगतान में बरती गई लापरवाही, कारण बताओ नोटिस के जवाब से असंतुष्ट होकर विभाग ने 3 को निलंबित कर दिया है.
ये पूरा मामला फरवरी 2021 में सिकल सेल संस्थान में हुई एक शिकायत का है. इस मामले में आनंद देव ताम्रकार (स्थापना एवं लेखा शाखा में पदस्थ) और पंकज उपाध्याय (स्टोर कम मेनटेनेंस ऑफिसर) और श्री मती ज्योति राठौर को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है.
लेकिन ये पूरी कार्रवाई पिछले कुछ दिनों से विवादों में रही है. विवादों में इस लिए क्योंकि जिस शिकायत के आधार पर जांच हुई, उसी शिकायतकर्ता के संबंध में कोई पुष्ट जानकारी विभाग को नहीं है. वहीं जिसके नाम से ये शिकायत हुई उसी नाम से एक और पत्र विभाग को भी मिला, जिसमें ये कहा गया कि उसके नाम का दुरूपयोग किया गया है और उन्होंने कोई शिकायत नहीं की.
इतना ही नहीं जिन तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, दावा ये किया जा रहा है कि उनका पक्ष ही नहीं लिया गया. वहीं जांच कमेटी ने जांच की एक लंबी प्रक्रिया के बाद दोनो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
हालांकि सिकल सेल में दो गुटों के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि दोनो गुट एक दूसरे के खिलाफ आए दिन भ्रष्टाचार के पुलिंदे सामने लाते रहते है, शिकायतें होती रहती है. यानी मरीजों के हितों को छोड़कर सिकल सेल संस्थान में सब कुछ हो रहा है.