जितेंद्र सिन्हा, फिंगेश्वर. जनपद पंचायत फिंगेश्वर क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत सचिवों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की गई है. शासकीय कार्य में लापरवाही, लगातार अनुपस्थित रहने और उदासीनता बरतने के चलते जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत सिररीखुर्द के सचिव गणेश राम वर्मा व सोनेसिल्ली में पदस्थ पंचायत सचिव लालूराम वर्मा को बर्खास्त करने की कार्यवाही की है.
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने बताया, फिंगेश्वर जनपद क्षेत्र के दोनों पंचायत सचिव लगातार अपने कार्य क्षेत्र से अनुपस्थित थे. शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के चलते इसके पहले भी निलंबन की कार्यवाही करने के साथ ही दो दो वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभार से रोकी गई थी. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी की गई थी.
सीईओ ने बताया, नोटिस के बावजूद कर्मचारियों के कार्य शैली में सुधार नहीं लाए जाने व शासकीय आदेशों की अवहेलना किए जाने के चलते जिला पंचायत सीईओ ने फिंगेश्वर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय पटेल की अनुशंसा पर दोनों पंचायतों के सचिवों को बर्खास्त करने की कार्यवाही की है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक