प्रदीप गुप्ता, कवर्धा- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कवर्धा वासियों के लिये राहत भरी खबर सामने आई है. स्थानीय विधायक और राज्य सरकार में वन,आवास,परिवहन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों से स्थानीय जिला अस्पताल में पांच नग हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी मशीन लगाई गई है. इस मशीन के इंस्टाल होने के बाद कोविड संक्रमण से जूझ रहे स्थानीय मरीजों को काफी राहत मिलने के आसार हैं.
कवर्धा जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ऑक्सीजन की कमीं से जूझने वाले मरीजों के लिये हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी मशीन एक वरदान है,क्योंकि इस मशीन से न केवल ऑक्सीजन की तेजी से सप्लाई होती है,बल्कि मशीन में वेंटिलेंटर का फंक्शन भी शामिल किया गया है. यानि आपात स्थिति में इस मशीन से आक्सीजन की आपूर्ति के साथ साथ वेंटिलेटर की सुविधा भी दी जा सकती है. गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य जिलों की तर्ज पर पिछले महीने से कवर्धा में भी कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हुआ है और रोज सैकड़ों नये संक्रमित मरीज मिल रहें हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने से ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर जैसे जरूरी उपकरणों की कमीं न हो,इस बात की गंभीरता को समझते हुए स्थानीय विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस दिशा में लगातार प्रयास किया और इसी के परिणामस्वरुप पांच नग हाई फ्लो ऑक्सीजन थेरेपी मशीन को जिला अस्पताल में इंस्टाल कराया गया है.
इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से बातचीत की,तो सभी ने नये मशीन के लगने पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह मशीन कोरोना मरीजों के जान बचाने के लिये काफी उपयोगी साबित होगा. परिजनों ने इस पहल के लिये अपने विधायक और भूपेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार प्रकट किया है. परिजनों ने मोहम्मद अकबर के संवेदनशील पहल की सराहना की है और कहा है कि गांव के गरीब मरीजों के लिये सरकार के इन प्रयासों से कोरोना के खिलाफ जंग में सहायता मिलेगी.