संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत में वर्तमान में जेसीसीजे का कब्जा है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर बीजेपी के 5 पार्षदों ने कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था. इस पर 12 अगस्त को मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने पूरे मामले की सुनवाई की. इस दौरान कलेक्टर ने नगर पंचायत अधिनियम 1961 के तहत नवीन कुमार भगत संयुक्त कलेक्टर को नगर पंचायत लोरमी की अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनाव कराने पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था. अविश्वास प्रस्ताव के निराकरण के लिए 24 अगस्त तय किया गया था. वहीं इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव स्थगित हो गया है.
न्यायालय कलेक्टर कार्यालय से अविश्वास प्रस्ताव के सम्मेलन की सूचना नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 14 पार्षदों को दिया गया था. कल तय होना था कि आने वाले दिनों में नगर पंचायत लोरमी में अध्यक्ष पद पर अंकिता रवि शुक्ला रहेंगे या नहीं. इस दौरान राजनीतिक सरगर्मी के बीच आज हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पंचायत लोरमी अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव स्थगित करने आदेश जारी किया गया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है.
हाईकोर्ट का यह आदेश जेसीसीजे के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला के लिए राहत की खबर है. वहीं इसे लेकर मुंगेली कलेक्टर ने तत्काल कल होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया है.
क्रॉस वोटिंग से जेसीसीजे का नगर पंचायत में हुआ है कब्जा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के कद्दावर नेता धर्मजीत सिंह के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत लोरमी में बीजेपी के पांच पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. बता दें लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 15 पार्षद हैं, जहां 2019 में हुए नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस के 6, बीजेपी के 5 तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के 4 पार्षद चुनकर आए थे. इस दौरान क्रास वोटिंग के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर जेसीसीजे की प्रत्याशी अंकिता रवि शुक्ला काबिज हुई थी, लेकिन अब ढाई साल बीत जाने के बाद बीजेपी के पांचों पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
भाजपा और कांग्रेस के 11 पार्षद होते हुए भी विपक्ष में
बता दें लोरमी नगर पंचायत में छग जनता कांग्रेस की प्रत्याशी अंकिता रवि शुक्ला को अध्यक्ष के लिए 2020 में पार्षदों द्वारा किए मतदान में 6, कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्यशी वंदना सिंह को 5 और बीजेपी के प्रत्याशी किरण राकेश दुबे को 4 वोट मिले थे, जबकि इस नगर पंचायत में कांग्रेस के 6 पार्षद, बीजेपी के 5 तो वहीं जेसीसीजे के 4 पार्षद चुनकर आए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक