मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के नगपुरा क्षेत्र स्थित स्ट्रक राइट मेटल बिल्डिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले सैकड़ों मजदूरों ने तीन महीने से बकाया वेतन और सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर आज मोर्चा खोल दिया। इस दौरान मजदूरों ने अर्धनग्न होकर कंपनी गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

जानकारी के अनुसार, यह कंपनी बोरई रोड पर नगपुरा शनि मंदिर के पास स्थित है, जहां ब्रिज निर्माण कार्य के लिए स्ट्रक्चर तैयार किए जाते हैं। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है और बिना सेफ्टी शूज, हेलमेट और अन्य आवश्यक उपकरणों के ही जोखिम भरा काम कराया जा रहा है।

मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि मैनेजमेंट की ओर से उनके साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की जाती है। चोट लगने की स्थिति में उन्हें प्राथमिक उपचार तक नहीं मिलता, जिससे वे हल्दी लगाकर काम करने को मजबूर हैं। यह कंपनी राजेश कुमार जैन और मोहम्मद कामदार के नाम पर बताई जा रही है।

मजदूरों के जोरदार प्रदर्शन के बीच कंपनी प्रबंधन सामने आया और मजदूरों को आश्वासन दिया कि दो महीने के भीतर तीन महीनों का बकाया वेतन दे दिया जाएगा। साथ ही सेफ्टी उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे। आश्वासन के बाद फिलहाल मजदूरों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया है।