अजय सूर्यवंशी, जशपुर. बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर 2 स्वास्थ्य कर्मचारी केपी प्रजापति और RMA कृष्ण कुमार वर्मा को बगीचा SDM आरपी चौहान के निर्देश पर BMO ने नोटिस जारी किया है. दोनों को 3 दिन के भीतर जवाब देने का आदेश दिया गया है. जवाब संतोशजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
देखें आदेश की कॉपी–