अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. अंबुजा सीमेंट लिमिटेड रवान ईकाई भाटापारा में सीमेंट और खदान श्रमिक यूनियन (एटक) ने प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को सब्सिडी दर पर प्लांट के केंटीन से खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रबंधन को मांग पत्र दिया था. अब 4 दौर की मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है कि, प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी अब सीधे केंटीन के ठेकेदार के माध्यम से कूपन दिया जाएगा, जिससे उन्हें भी सब्सिडी दर पर प्लांट केंटीन से खाद्य पदार्थ का लाभ मिलेगा.

बता दें कि, सब्सिडी दर पर प्लांट केंटीन से खाद्य पदार्थ देने को लेकर दो ,तीन मीटिंग हो चुकी थी, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकल पाया था. जिसके बाद भी यूनियन लगातार अपनी मांग पर अड़ा रहा. जिसको लेकर आज एटक यूनियन और प्रबंधन के मध्य चौथे दौर की मीटिंग हुई. जहां इस बात पर सहमति बनी कि, प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को भी अब सीधे केंटीन के ठेकेदार के माध्यम से कूपन दिया जाएगा. जिससे उन्हें भी सब्सिडी दर पर प्लांट केंटीन से खाद्य पदार्थ का लाभ मिलेगा.

वहीं इस सुविधा मिलने से ठेका श्रमिकों में खुशी का माहैल है. कर्मचारियों ने एटक यूनियन और प्रबंधन को धन्यवाद दिया. मीटिंग में प्रबंधन की ओर से एचआर हेड- अंतर्यामी सामल, डिप्टी मैनेजर- भूपेंद्र ठाकुर तथा यूनियन की ओर से यूनियन के स्थानीय अध्यक्ष- हिन्देश चंदेल, सचिव – दिनेश ठाकुर, सुरेश वैष्णव, राकेश मिश्रा, मनोज वर्मा,टापलाल वर्मा, महेंद्र टिकरिहा, प्रदीप ठाकुर, वेदप्रकाश वर्मा, सुनील लहरी, नाथूराम साहू, कामदेव धृतलहरे, नंद किशोर वैष्णव उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें