CG News: गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसलिए ठंड के समय में स्कूलों का समय बढ़ाकर सुबह साढ़े आठ बजे कर दिया गया था. अब गर्मी बढ़ने के साथ ही पहले की तरह जिले के सभी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से लगेंगे. उक्त आदेश जारी कर दिया गया है.
ये आदेश बिलासपुर के लिए जारी किया गया है. जिले में दिसबंर मध्य में अत्यधिक ठंड और शीत लहर का प्रकोप था. उसको ध्यान रखते हुए कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया था. जिसके अनुसार स्कूल लग रहे थे. वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर खत्म हो गया है. गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसलिए स्कूल जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है.
इसके अनुसार एक पाली में संचालित होने वाली स्कूल सोमवार से शुकवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेंगे. वहीं शनिवार को प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक स्कूल संचालित किए जाएंगे. इसी तरह दो पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में प्रथम पाली सोमवार से शुकवार तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक और शनिवार दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक लगेंगे. वहीं द्वितीय पाली में सोमवार से शुकवार तक हाई एवं हायर सेकेण्डरी दोपहर 12.00 बजे से सायं 5 बजे तक और शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक लगाने का आदेश जारी किया गया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- मौत का वो आखिरी सफरः बस से जा भिड़ा श्रद्धालुओं से भरा फोर्स ट्रैवलर, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, 10 लोग हुए घायल
- Bihar News: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे सहित 3 की मौत
- आज शाम रायपुर में मचेगा ‘गदर’ : NEWS 24 के खास कार्यक्रम में शहर के मुद्दों पर होगी बातचीत, नेताओं से होंगे तीखे सवाल
- Legend 90 Cricket League: आज शाम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के मुकाबले से होगा लीग का आगाज, ऐसे बुक करें टिकट
- SC: एक कप चाय पर केस सुलझाओ…. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल से ऐसा क्यों कहा?