CG News: गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसलिए ठंड के समय में स्कूलों का समय बढ़ाकर सुबह साढ़े आठ बजे कर दिया गया था. अब गर्मी बढ़ने के साथ ही पहले की तरह जिले के सभी स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से लगेंगे. उक्त आदेश जारी कर दिया गया है.

ये आदेश बिलासपुर के लिए जारी किया गया है. जिले में दिसबंर मध्य में अत्यधिक ठंड और शीत लहर का प्रकोप था. उसको ध्यान रखते हुए कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया था. जिसके अनुसार स्कूल लग रहे थे. वर्तमान में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर खत्म हो गया है. गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसलिए स्कूल जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित विद्यालयों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है.
इसके अनुसार एक पाली में संचालित होने वाली स्कूल सोमवार से शुकवार तक प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेंगे. वहीं शनिवार को प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक स्कूल संचालित किए जाएंगे. इसी तरह दो पाली में संचालित होने वाली स्कूलों में प्रथम पाली सोमवार से शुकवार तक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 07.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक और शनिवार दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक लगेंगे. वहीं द्वितीय पाली में सोमवार से शुकवार तक हाई एवं हायर सेकेण्डरी दोपहर 12.00 बजे से सायं 5 बजे तक और शनिवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक लगाने का आदेश जारी किया गया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- पुलिस अभिरक्षा से 2 संदिग्ध फरारः मचा हड़कंप, मंदिर में चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए लाई थी, तलाश जारी
- भारत के पहले क्यूरेटेड MBA एक्स्पो का रायपुर में आयोजन, MBA छात्रों को मिलेगा ‘वन-स्टॉप’ मार्गदर्शन मंच
- कोचिंग से घर लौट रही छात्रा से रेप: स्कूटी को टक्कर मारकर किया बेहोश, फिर मकान में ले जाकर की दरिंदगी
- ‘मेरे Big Boobs की वजह से मुझे अमेरिका का O-1B वीजा मिला…’, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का दावा, बोलीं- ‘मेरे ब्रेस्ट की वजह से यूएस का प्रतिष्ठित वीजा मिला
- Rajasthan News: कैदियों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की नीति भी मांगी, कैदियों की शिकायत निवारण के लिए करें कमेटी का गठनः हाईकोर्ट

