रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना गया नहीं है, बस कम हुआ है, जो फिर से बढ़ने लगा है. आंकड़े तीसरी लहर की ओर इशारा कर रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में इन दिनों धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है. कोरोना के बीच बीजेपी भूपेश सरकार के खिलाफ, तो कांग्रेस समेत NSUI के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. NSUI का कहना पेट्रोल-डीजल, गैस और खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन मोदी सरकार आम जन की बात नहीं सुन रही है. इसके कारण NSUI को सड़क पर उतरना पड़ा. मोदी सरकार लगातार गरीबों की जेब ढ़ीली कर रही है. कमरतोड़ महंगाई से हर वर्ग हताश है.
महंगाई के NSUI का प्रदर्शन
राजधानी रायपुर की बात करें, तो NSUI ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. NSUI के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल से गाड़ी में पेट्रोल डलाने के लिए पैसे मांगने निकले थे, लेकिन भाजपा विधायकों का बंगला घेरने से पहले ही पुलिस ने रास्ते पर ही रोक दिया. इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
रायपुर जिला युवा कांग्रेस के महासचिव फहिम शेख और नावज खान के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के प्रतिदिन बढ़ते दामों को लेकर बाइक की शव यात्रा निकाली गई. बीजेपी कार्यालय ले जाते हुए बाइक का दंह संस्कार किया गया. युवा नेता फहीम शेख नवाज खान ने कहा कि केन्द्र की सरकार की तानाहशाही पूर्ण रवैये के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं, जिसके चलते पनपी महंगाई से देश में अहाकार मची हुई है.
एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पूरा प्रदर्शन किया गया है. अमित शर्मा ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर एनएसयूआई का लगातार चौथा प्रदर्शन है. आई भी हम भाजपा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी से गाड़ी में पैट्रोल डलाने के लिए पैट्रोल मांगने निकले थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया. अगर आने वाले समय में केंद्र सरकार का ऐसे ही रवैया रहेगा, तो छत्तीसगढ़ एनएसयूआई भाजपा नेताओं को काला झंडा दिखाकर विरोध करेगी.
दुर्ग में भी प्रदर्शन
दुर्ग की बात करें, तो पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ में प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश प्रवक्ता आकाश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने शर्ट उतारकर और साइकिल पर सवार होकर प्रदर्शन किया. गैस सिलेंडर को सिर पर उठा कर पूरे सिविक सेंटर का चक्कर लगाया गया.
महासमुंद में धरना प्रदर्शन
मंहगाई को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर के नेतृत्व मे साइकिल रैली निकाली. साइकिल रैली शंकराचार्य भवन से शुरू होकर नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए कांग्रेस भवन आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान NSUI ने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार आई और महंगाई लाई है. देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ती जा रही है. मध्य वर्गीय और मजदूर तबके के लोग परेशान हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में महंगाई के खिलाफ NSUI ने धरना प्रदर्शन किया. कोरोना के बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कोरोना के बीच धरना प्रदर्शन में लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए, क्योंकि राजनीतिक पार्टी के लोग भीड़ बढ़ाकर लोगों को खतरे में डाल रहे हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. इस तरह से कई कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ाई गई. प्रशासन भी इस मामले में मौन नजर आया.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक