सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षा कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एनएसयूआई आज जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग को लेकर रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया. परिसर में नगाड़ा, थाली बजाकर कुलपति और कुल सचिव को जगाने का प्रयास किया गया.

प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए अपनी मांगों को लेकर हमें आंदोलन करना पड़ा. विद्यार्थियों ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार भी सुनवाई नहीं हुई तो विश्वविद्यालय में ताला जड़ दिया जाएगा. फिलहाल छह सूत्री मांगों को लेकर कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा गया.

इसे भी पढ़े-रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्‍ड सीरीज : आज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया लीजेंड्स, इस टीम के साथ होगा मुकाबला

छात्रों ने कहा कि कोर्स पूरा ही नहीं हुआ तो कैसे परीक्षा देंगे. दो माह के पढ़ाई में साल भर का सिलेबस का परीक्षा कैसे दें?

रायपुर जिले के एनएसयूआई अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि नगाड़े बजाकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को जगाने की कोशिश की, क्योंकि कई बार शिकायत कर चुके हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए आज अंतिम चेतावनी देते हुए 5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

पहली मांग जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की व्यवस्था करना चाहिए. दो माह के पढ़ाई में साल भर के सिलेबस गाइड जाम कैसे दिया जा सकता है, इससे परीक्षार्थियों में भय का माहौल है.

सभी परीक्षा को अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कराया जाए. इस स्कूल कॉलेज मिलने के बाद भी आज तक अस्पताल छात्रावास बंद है. इसको दो दिन के अंदर शुरू किया जाए.

इसे भी पढ़े-चेंबर चुनाव से पहले मचा घमासान, जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल ने किए जीत के दावे…

परीक्षा का तो मैं सुबह 7-11 रखा गया है जो उचित नहीं है. इसको बदल कर नए समय सारणी की घोषणा की जाए. अगर परीक्षा के दौरान बच्चे कोरोना संक्रमित होते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा 20 लाख रुपया देना होगा.

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है कि परीक्षा ऑनलाइन लिया जाए. शासन प्रशासन को जो मांग किया गया है, उसका प्रस्ताव भेजा जाएगा. जैसे अनुमति मिलेगी वैसे किया जाएगा. बात परीक्षा की है तो सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों की पहले मीटिंग ली गई. उनके इनपुट के आधार पर परीक्षा तारीख तय किया गया है. ऑफ़लाइन परीक्षा के शासन का आदेश है इसलिए ऑफ़लाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.