रायपुर. एनएसयूआई ने आज शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम से मुलाकात कर छात्रों की समस्या से अवगत कराया. एनएसयूआई का कहना है कि 9 वीं और 11 वीं का ऑनलाइन, ऑफलाइन एग्जाम लेने का विकल्प नहीं है. सरकार की तरफ से स्पष्ट आदेश भी जारी नहीं किया गया है.

एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम को लेकर आदेश

में स्पष्ट नहीं हुआ है कि एग्जाम ऑनलाइन ली जाएगी या ऑफलाइन. हमारी मांग है कि विद्यार्थियों के पास दोनो विकल्प उपलब्ध हो. बहुत सारे जगह पर नेटवर्क प्रॉब्लम है. यदि ऐसा हुआ तो छात्र एग्जाम दिलाने से वंचित रह जाएंगे, इसलिए हमारी मांग है कि छात्रों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन विकल्प भी उपलब्ध हो.

सीबीएसई में दोनो ऑप्शन दिया गया है यह भी कहा गया है कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाए, लेकिन सीजी बोर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है. इसलिए हम शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने आए हैं जिससे छात्रों की समस्या कुछ कम हो सके. अब तक यह भी नहीं बताया गया है कि एग्जाम कैसे लिया जाएगा. (इस लड़की ने अपने प्यार के खातिर क्या किया.. जरूर देखे वीडियो)