नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे तरपोंगी टोल प्लाजा पर आज NSUI रायपुर जिला इकाई ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय की मौजूदगी में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र कार्यकर्ता और पदाधिकारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर टोल प्लाजा के सामने एकजुट हुए और टोल का घेराव किया।


प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
- CG 04 पासिंग वाहनों से टोल टैक्स समाप्त किया जाए, जिले की सीमाओं पर टोल लगाना अन्यायपूर्ण है। स्थानीय नागरिकों पर यह आर्थिक बोझ गैरवाजिब है और इसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए।
- छात्रों के लिए “स्टूडेंट टोल पास” की व्यवस्था की जाए, प्रतिदिन रायपुर आकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं है। NSUI ने मांग की कि विद्यार्थियों के लिए टोल टैक्स पूरी तरह माफ किया जाए या रियायती “स्टूडेंट पास” की व्यवस्था हो, जिससे वे शिक्षा के लिए निर्बाध आवागमन कर सकें।
- टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार रोका जाए, कई बार टोल कर्मचारियों द्वारा आम नागरिकों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आई हैं। NSUI ने मांग की कि टोल स्टाफ को व्यवहार-कुशलता का प्रशिक्षण दिया जाए और किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए।
- स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए, टोल प्लाजा में बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है जबकि आसपास के स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। NSUI की मांग है कि टोल प्लाजा में प्राथमिकता स्थानीय बेरोजगार युवाओं को मिले।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि यह सिर्फ टोल टैक्स की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह आवाज़ है उन छात्रों की जो रोज़ पढ़ाई के लिए सफर करते हैं, उन नागरिकों की जो अपने ही शहर में दोहरी मार झेल रहे हैं, और उन युवाओं की जिन्हें उनके ही क्षेत्र में नौकरी नहीं मिल रही। NSUI जनहित के इन मुद्दों को लेकर संकल्पबद्ध है और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों, युवाओं और आम जनता के हक की यह लड़ाई अब थमेगी नहीं। शासन-प्रशासन को यह समझना होगा कि युवाओं की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो हम और भी उग्र आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता ओर स्थानीय किसान भावेश बघेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमिटी , (ओबीसी विभाग) ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तबसे टोल प्लाजा में अवैध वसूली और स्थानीय लोगों के साथ अपमानजनक व्यवहार आम हो गया है। पहले भी इस मुद्दे पर उनके द्वारा शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भावेश बघेल ने आगे बताया कि कुछ समय पहले आए आंधी-तूफान में टोल प्लाजा का शेड उड़ गया था, जिससे कई वाहन इसकी चपेट में आ गए थे। यह एक गंभीर घटना थी, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी टोल प्लाजा की मरम्मत नहीं करवाई गई है। बावजूद इसके, टोल वसूली जारी है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टोल प्लाजा पर रात में महिला कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट में बुलाया जाता है, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय है। इस समय प्रदेश का माहौल पहले से ही असुरक्षित है और यह स्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता।
भावेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा खुद को किसान हितैषी बताती है, लेकिन यहां किसानों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। छोटे मालवाहक वाहनों और छात्रों से भी अवैध टोल वसूली की जा रही है। प्रदर्शन के दौरान भावेश बघेल ने टोल अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि छात्रों, किसानों और स्थानीय वाहनों से अवैध वसूली बंद नहीं हुई, तो 10 दिन के भीतर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री हेमंत पाल, जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी, राजा देवांगन, विशाल कुकरेजा, कुणाल दूबे, विकास राजपूताना, हरिओम तिवारी, शिवांक सिंह, प्रशांत चंद्राकर, वैभव मुजेवार, श्रेयांश परघनीया, संयम सिंह, अंकित शर्मा, आलोक सिंह, भूपेंद्र, सत्यदास, प्रिंस अन्य शामिल हुए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें