रायपुर। JCCJ के बैनर तले नर्सिंग के छात्राओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नर्सिंग के छात्राओं ने सीएम हाउस घेराव करने की कोशिश की है. छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. नर्सिंग के छात्रों का राजधानी में बड़ा आंदोलन है. आंदोलन में करीब 1 हजार छात्राएं राजधानी पहुंचे हैं, जो बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर इक्कठे हुए हैं.
सड़क पर उतरे नर्सिंग छात्रा
दरअसल, 2 साल से नर्सिंग छात्राओं का ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा विश्विद्यालय प्रशासन ने नहीं कराया है, जिस कारण से छात्र-छात्रों का भविष्य अंधकार में है. इससे नाराज छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है. छात्र मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने पहुंचे हैं. प्रदेशभर से नर्सिंग के छात्र एकत्रित हो रहे हैं. छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन जल्द परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं.
35 हजार छात्राओं का भविष्य अधर में
मामले में नर्सिंग छात्र संघ के अध्यक्ष योगेंद्र देवांगन ने कहा कि परीक्षा नहीं होने से 35 हजार छात्रों का भविष्य अधर में है. प्रदेशभर से नर्सिंग के छात्र प्रभावित हो रहे हैं. ऑनलाइन या ऑफलाइन जल्द परीक्षा आयोजित की जाए. बीते 2 वर्ष से छात्राएं परीक्षा नहीं होने से नाराज हैं.
बता दें कि ये आंदोलन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और अजीत जोगी युवा मोर्चा के बैनर तले हो रहा है. इसके लिए JCCJ ने आंदोलन के लिए आमंत्रित किया था. जिसमें लिखा गया कि छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. कई बार छात्राओं ने समस्या को लेकर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई है, लेकिन सरकार के कान में जू तक नहीं रेंग रही ही, जिस कारण से कुंभकरणी नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे.
देखिए वीडियो-
https://youtu.be/qkATDQHmUgc
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक