रायपुर. भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं.ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने खिलाड़ी विजेंदर सिंह का स्वागत किया. इस दौरान एक पत्रकार ने विजेंदर सिंह से कहा कि आप भी राजनीति में हैं, तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, जब हम सीएम बन जाएंगे, तो इसका जवाब बड़ी अच्छी तरीके से देंगे चिंता मत कीजिए.

बता दें कि, भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. इसी दौरान भारतीय मुक्केबाज और कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह से एक पत्रकार ने उनसे राजनीतिक सवाल पूछा. पत्रकार ने उनसे आप पार्टी ज्वाइन करने के अफवाहों के बारें में पूछा तो उन्होने कहा कि खबरों में बने रहना चाहिए, खबरों में रहना अच्छी बात होती है. वहीं हरियाणा विधायकों के छत्तीसगढ़ ठहरने के सवाल पर विजेंदर सिंह ने कहा इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री अच्छे से बता पाएंगे. इसी बीच जब एक पत्रकार ने उनसे कहा कि आप भी राजनीति में हैं, तब उन्होने कहा कि ‘जब हम सीएम बन जाएंगे तो इसका जवाब बड़ी अच्छी तरीके से देंगे चिंता मत कीजिए’.

दरअसल, ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने खिलाड़ी विजेंदर सिंह का स्वागत किया. इस दौरान कहा कि, छत्तीसगढ़ अब खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में यहां खेल के क्षेत्र में वृहद स्तर के आयोजन भी होंगे. छत्तीसगढ़ के खेल संघ के पदाधिकारियों ने विजेंदर सिंह का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के आयोजन होंगे. उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी.

इसे भी पढ़ें- CM की चौपाल और 27 साल की समस्या खत्मः भूमि दस्तावेज के लिए ठोकर खा रहे थे ग्रामीण, मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर तत्काल मिला दस्तावेज…

विजेंदर सिंह ने कहा कि उन्होने आज मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है, उन्हें इस खेल के बारें में बताया तो मुख्यमंत्री ने इच्छा जाहिर की है कि इसका मुकाबला रायपुर में भी हो हमारी प्रोफेशनल मुक्केबाजी रायपुर में देखने को मिलेगी. आने वाले 2 महीनों में यहां एक इंटरनेशनल लेवल का एक मुकाबला होगा. जो छत्तीसगढ़ के युवा साथियों के लिए बहुत अच्छी बात होगी. यहां के युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल है.