हेमंत शर्मा, रायपुर। कबीर नगर पुलिस ने आज नशीली दवा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 240 नग अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

कबीर नगर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से नशीली गोली को लेकर एक सूचना मिली थी. जिसके आधार पर नीरज कर्नल नाम के युवक से 240 नग अल्प्राजोलम की गोलियां जब्त की गई है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई है. अब आरोपी से पूछताछ हो रही है. अभी हम इसमें कुछ और डेवलप कर रहे हैं.

पेशे से आरोपी बिजली मिस्त्री का काम करता है. पूछताछ में यह भी आया है कि वह खुद इस नशीली टेबलेट का उपयोग करता है इसलिए वह इसे रखा हुआ था.