धमतरी। नगरी ब्लॉक के दुगली इलाके में सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 साल के बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक पिता और बेटे को पिकअप ने टक्कर मारी है. घायल पिता को एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल लाया गया है. जहां इलाज जारी है.
इस भी पढ़ें: सड़क हादसा : अनियंत्रित बस पुलिया से नीचे गिरी, 2 की मौत 42 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे का है. बाप-बेटे केरेमुड़ा जा रहे थे. इसी वक्त हादसे का शिकार हो गए. आनन फानन में दोनों को दुगली अस्पताल में लेकर गए, लेकिन अस्पताल से जिम्मेदार नदारद थे. इसके कारण घायलों को नगरी ब्लॉक लेकर जाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसा : कार से टकराई बोलेरो, 1 की मौत, 4 घायल
लोगों में दिख रही नाराजगी
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि दुगली से 108 की मदद से घायलों को नगरी शासकीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. पिता को प्राथमिक उपचार करने के बाद धमतरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे के बाद से लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
नहीं थम रहा सड़क हादसा
बता दें कि धमतरी में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के कई इलाकों से आए दिन सड़क हादसे की खबर आते रहती है. कई लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसमें ज्यादातर लोग लापरवाही के कारण मौत के मुंह में समा रहे हैं. कई केसेस बिना हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण मौतें हुई हैं.
लापरवाही के कारण काल के गाल में समा रहे लोग
धमतरी में कुछ दिन पहले ही दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई थी. युवक सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे. इसी बीच एक मोड़ पर बाइक बेकाबू हो गई. दोनों बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए. दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई थी. यातायात पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. बावजूद इसके लोग बाज नहीं आ रहे हैं.