हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के सार्थक टीएमटी फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. ये हादसा सरोरा स्थित फैक्ट्री में हुआ है. फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये मामला उरला थाना इलाके का है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः ये है कोरोना के डरावना आंकड़े, रायपुर बना नया हॉट स्पॉट
दरअसल, उरला थाना इलाके के सरोरा स्थित सार्थक टीएमटी के फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के भट्ठी में यह ब्लास्ट हुआ है. इस दौरान भट्ठी में काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आ गए हैं. ब्लास्ट के कारण 6 मजदूर घायल हुए हैं. एक की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें: Video: छत्तीसगढ़ः BJP के पूर्व मंत्री थाने के बाहर लेटे, उठाया तो बैठे धरने पर
मेकाहारा में मजदूरोें का इलाज जारी
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद घायल मजदूरों को मेकाहारा भेजा गया है. पुलिस को हादसे की जानकारी मिली, तो पुलिस मौके परप पहुंची है. मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है ब्लास्ट मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज की जाएगी.
ये मजदूर घायल
हादसे की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा ये ब्लास्ट था. मृतक मजदूर का नाम पवन कुमार साहू है, जो कबीर नगर का रहने वाला था. जबकि घायल मजदूरों में सुनील, छत्रपाल, रामरतन, बैसाखी, बिसाहू लाल, शिवचरण और राजकिशोर का नाम शामिल है.
तफ्तीश जारी
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि सुबह सार्थक टीएमटी के फैक्ट्री स्थित भट्ठी ब्लास्ट हुआ है. काम कर रहे 7 मजदूर घायल हो गए हैं. एक की मौत हो गई. अभी मर्ग पंचनामा किया जा रहा है. इसमें केस दर्ज किया जाएगा. तफ्तीश जारी है.