आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। कोविड की चपेट में आई एक साल की बच्ची ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है. यह वाकया मेकाज का है, जहां बीते 3 दिनों से बच्ची भर्ती थी. बच्ची ने मात्र 3 दिनों के अंदर इस संक्रमण को हरा दिया. जिसके बाद उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कोरोना को हराने वाली वह अब तक की सबसे छोटी उम्र की बच्ची है.

इसे भी पढ़े- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना का तेजी से गिरा ग्राफ, महज 2,829 नए मरीज, करीब 7 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात.

बच्ची का इलाज करने वाले डॉक्टर अनुरूप साहू ने बताया कि नारायणपुर की रहने वाली एक साल की बच्ची को बीते 24 मई को डिमरापाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. तब बच्ची की हालत नाजुक थी उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी.

इसे भी पढ़े- सागर राणा मर्डर केस : ओलंपियन सुशील कुमार का कथित वीडियो आया सामने ! सोशल मीडिया में हुआ वायरल

बच्ची का ऑक्सीजन लैवल 80 से 90 के बीच आ रहा जा रहा था. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसका इलाज करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि बच्ची की मां ने हिम्मत हारे बिना टीम का सहयोग किया.

इस बीच बच्ची के तापमान, रक्तचाप, शरीर में पानी का स्तर पर निगरानी रखी जा रही थी. इसके बाद भर्ती होने के तीसरे दिन बच्ची स्वस्थ हो गई. जिसकी वजह से गुरुवार को इसे डिस्चार्ज कर दिया गया. बच्ची को स्वस्थ करने में डॉक्टर अनुरूप साहू, डॉक्टर सागर, डॉक्टर मोहम्मद खान व नर्सिंग स्टाफ की अहम भूमिका रही है.

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22