रायगढ़। अक्सर सांपों को देखते ही दिमाग में डर घर कर जाता है. शरीर के रोम-रोम खड़े हो जाते हैं. लोग भयभीत हो जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक विचित्र और अविश्वसनीय मामला सामने आया है. जहां एक युवक को सांप ने डंस लिया. इसके बाद सनी देओल गुस्से से आग बबूला हो गया. खतरनाक जहरीले सांप का सिर काटकर निगल गया.
‘सनी देओल’ को सांप ने डसा
दरअसल, धरमजयगढ़ के ओंगना गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सनी देओल नामक युवक को पहले करैत सांप ने डस लिया, तो गुस्से में आकर युवक ने सांप का सिर काटकर खा गया. इसके बाद युवक की जब हालत बिगड़ने लगी तो उसे आनन-फानन में धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
दांत से सांप का सिर काट निगल लिया
मिली जानकारी के अनुसार युवक के घर में साफ-सफाई का काम चल रहा था. उसी दौरान घरवालों की नजर जहरीले करैत सांप पर पड़ी. उसके बाद घर वालों ने सांप को मारकर दफना दिया. वहीं कुछ देर बाद जब यह बात युवक सनी देओल को पता चली, तो उसने दफनाए गए सांप को निकालकर उसे हाथ में पकड़ लिया.
इसी दौरान करैत सांप जो कि अधमरा था. उसने युवक को डस लिया. युवक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने गुस्से में आकर करैत सांप का सिर दांत से काटकर निगल लिया. सर्पदंश से घायल युवक का इलाज धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में जारी है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बता दें कि बारिश आते ही गांव से लेकर शहरों तक में सांपों का खतरा मंडराने लगा है. जमीन के अंदर बिल बनाकर रहने वाले सांप बाहर आने लगे हैं. इसी बीच करैत का कहर एक युवको को भारी पड़ गया. इन सांपों से लोगों सतर्क रहने की जरूरत है. स्टंट दिखाने के चक्कर में न रहें, नहीं तो अस्पताल के बिस्तर में जाने से कोई नहीं रोक सकता.
देखें वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक