हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश में अतिशेष धान की आज से ऑनलाइन तरीके से नीलामी होगी. पहले सप्ताह में धमतरी, बिलासपुर, गौरेल्ला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, गरियाबंद और महासमुंद के जिलों से नीलामी की शुरुआत होगी.
144 समितियों से 3 लाख 89 हजार मीट्रिक टन धान की नीलामी किया जाएगा. शनिवार और रविवार बंद रहेगी. बाकी दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अतिशेष धान की नीलामी की जाएगी.
नीलामी की विस्तृत समय सारणी किस्मवार बारदानों की संख्या व वैरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी मार्कफेड द्वारा उपलब्ध कराई गई है.