शिवम मिश्रा, रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे विश्व विद्यालय की क्लर्क से ऑनलाइन ठगी की खबर सामने आई है. विश्वविधालय की क्लर्क नीति ताम्रकार से ऑनलाइन ठगी हुई है. ठगों ने क्लर्क को सिम ब्लॉक होने का झांसा देकर kyc अपडेट और एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाने के बाद खाते से रकम पार किया.

क्लर्क से ऑनलाइन ठगी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात ठगों ने 2 लाख 33 हजार रुपए खाते से पार किया है. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आजाद चौक थाने में ठगी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.