रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार से एमएसपी पर धान खरीदी की शुरुआत हो रही है. धान खरीदी के लिए पूरे प्रदेश में 2496 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. वहीं किसानों के हित को देखते हुए सरकार ने 12 नए केंद्र खोले हैं. वहीं खरीदी के लिए किसानों को टोकन भी दिया जा चुका है.

बता दें कि, 1 नवंबर यानि कल से धान की खरीदी की जाएगी. राज्य सरकार ने इस वर्ष 110 लाख टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा है. जानकारी के अनुसार मार्कफेड ने 22500 करोड़ खर्च करेगी. जिसमें 18 हजार करोड़ एनसीडीसी और 5500 करोड़ नाबार्ड दे रहा है.

वहीं खरीदी की तैयारियों को लेकर सीएम बघेल ने समीक्षा की है. साथ ही अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि, किसानों को उपार्जन केंद्रों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. वहीं सीएम बघेल ने कहा है कि, भारत सरकार के निर्देशानुसार हर साल खरीदी की जाने वाली धान में 17 प्रतिशत से कम नमी होनी चाहिए. जिसकी जानकारी किसानों को प्यापक रूप से दी जाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक