महासमुंद। 15वें वित्त आयोग की वर्ष 2025–26 की मूलभूत राशि अब तक जारी नहीं होने से जिले के पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य एकजुट होकर जनपद पंचायत महासमुंद परिसर में एकत्र हुए और रैली निकालते हुए जिला पंचायत पहुंचे. प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र राशि आवंटन का प्रस्ताव शासन को भेजने की मांग की.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि 15वें वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने से पंचायतों में साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, मरम्मत कार्य और अन्य मूलभूत सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. इससे पंचायती राज संस्थाओं की कार्यक्षमता पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

उन्होंने बताया कि आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता, सजावट, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए भी पंचायतों के पास कोई राशि उपलब्ध नहीं है. जबकि पूर्व वर्षों में 15वें वित्त की राशि 15 अगस्त या उससे पहले ही जारी कर दी जाती थी.

पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही राशि आवंटन का प्रस्ताव नहीं भेजा गया तो वे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने को मजबूर होंगे.