पिकनिक में डीजे चलाने के लिए बिजली चोरी पर्यटकों को भारी पड़ गई. 11 केवी लाइन से बिजली चोरी करते हुए डीजे संचालक पूरी तरह झुलस गया और वो अब जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. गनिमत ये रही कि हादसे में वहां मौजूद अन्य पर्यटक नहीं आए, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

CG News: कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक 11KV लाइन की चपेट में आ गया. वह जिले के परसाखोला (Parsakhola) पिकनिक स्पॉट पर 11KV लाइन से अवैध रूप से कनेक्शन जोड़ रहा था. इसी दौरान अचानक उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं अन्य कई पर्यटक भी बाल-बाल बचे.

जानकारी के मुताबिक, युवक DJ चलाने के लिए जनरेटर के बजाय मेन लाइन (11KV लाइन) से कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया. घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. घायल युवक को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.