अमित पांडेय, डोंगरगढ़। भारी बारिश के चलते डोंगरगढ़ शहर की पेयजल आपूर्ति करने वाले पनियाजोब बांध का एक हिस्सा टूटा गया है. जिसकी वजह से फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. भारी बारिश के बीच ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से मरम्मत करने में कठिनाई हो रही है. जिससे आम लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ेगा. बांध की मरम्मत होते तक शहर के कई वार्डों में पानी नहीं पहुंचेगी. वहीं बारिश से डोंगरगढ़ शहर में बारिश का पानी नालियों से होते हुए शहर की सड़कों पर आ गया है और कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
बांध का हिस्सा टूट जाने से पानी फिल्टर प्लांट तक नहीं पहुंच पाएगा, जिसके कारण शहर के वार्ड नंबर एक से छः तक वार्ड नंबर 14 से 19 तक और वार्ड नंबर 20 से 24 तक अनिश्चितकालीन पेयजल सप्लाई बंद रहेगी. नगर पालिका डोंगरगढ़ जहां एक तरफ बारिश के पानी की निकासी को लेकर चिंतित थी. वहीं दूसरी ओर पनियाजोब बांध के टूट जाने से पेयजल आपूर्ति का बड़ा संकट खड़ा हो गया है. फिलहाल शासन प्रशासन पनियाजोब बांध की मरम्मत करने में जुट गया है. लेकिन भारी बारिश के चलते मरम्मत करना भी काफी कठिन हो गया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें