प्रशांत सिंह, जांजगीर चांपा. जिले के टीसीएल काॅलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एलएलबी 4 सेमेटर की परीक्षा दे रहे छात्र के ऊपर छत का हिस्सा टूट कर गिर गया और छात्र खून से लतपथ हो गया. आनन-फानन में छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा. जांजगीर के अग्रणी महाविद्यालय टीसीएल के भवन की इस दुर्दशा से छात्र-छात्राओं के साथ जनप्रतिनिधि खासा नाराज हैं. शीघ्र काॅलेज की स्थिति नहीं सुधारने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जांजगीर के ठाकुर छेदी लाल बैरिस्टर महाविद्यालय में आज दोपहर 11 से 2 बजे तक एलएल बी 4 सेमेस्टर का परीक्षा आयोजित था. परीक्षा के दौरान विद्यार्थी परीक्षा दिला रहे थे, तभी अचानक छात्र सूरज कुमार चंद्रा के ऊपर छत का एक हिस्सा टूट कर सिर में गिर गया. इस हादसे में छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है. काॅलेज प्रबंधन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल छात्र के सिर में 5 टांका लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और काॅलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही सरकार : चंदेल

छात्र सूरज कुमार चंद्रा मालखरौदा ब्लाॅक के अंडी गांव का रहने वाला है. काॅलेज के जर्जर भवन मँ परीक्षा लेने के मामले में अब एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष ने प्रबंधन को आड़े हाथ लिया और कई बार प्रबंधन को शिकायत करने के बाद भी भवनों की स्थिति नहीं सुधारने का आरोप लगाया है. वहीं स्थानीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उचित उपचार के निर्देश दिए. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए छात्र छात्राओं के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.