रायपुर. राजस्व पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल आज छठवें दिन भी जारी रहा. रायपुर के सभी पटवारी तपती गर्मी में अपनी 08 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना स्थल तूता रायपुर में डटे रहे. वहीं रायपुर जिले के 238 पटवारी साथी जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में हड़ताल पर बैठे रहे. पटवारियों की हड़ताल से राजस्व संबंधित सभी कार्य ठप हो गए हैं. विद्यार्थी, अभिभावक, किसान सभी परेशान हैं. आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, पंजीयन, सोसायटी का कार्य प्रभावित हो रहा है.

राजस्व पटवारी संघ ने कहा, पटवारियों की न्यायोचित मांगों से शासन को अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ने वाला है, उसे भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. पटवारियों को समयानुसार पदोन्नति, संसाधन एवं बिना विभागीय जांच के एफआई आर आदि सामान्य मांगों को पूर्ण कर दे तो पटवारियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है.

आज धरना स्थल तूता पर प्रमुख रूप से भागवत कश्यप, प्रांताध्यक्ष शिव साहू, प्रांतीय सचिव सतीश चंद्राकर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, संरक्षक राजस्व पटवारी संघ छग रायपुर नीरज प्रताप सिंह, सुदर्शन पनका, मुरली वर्मा, सरोज कुजुर, हिरेन्द्र यदु, रामप्रकाश साहू, जैन सिंह मरावी, सतीशचंद्र मसीह, दुष्यंत पराना व जिले के सभी पटवारी उपस्थित रहे.