अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जिले में बगीचा-रौनी मार्ग पर मधुमक्खियों का हमला से आस-पास घंटों तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल बना रहता है. पिछले दिनों अचानक मधुमक्खियों के हमले से छह राहगीर बुरी तरह से घायल हुए, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान पैदल और अन्य वाहनों का आवागमन भी बाधित हो गया था. यहां लंबे समय से पेड़ों पर मधुमक्खियों की मौजूदगी से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रौनी मुख्य मार्ग का रिहायशी इलाके के पेड़ों पर मधुमक्खियों के छत्ते के कारण राहगीरों को हर समय मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बीते सप्ताह भी यंहा कुपित होकर मधुमक्खियों ने घंटों तक उत्पात मचाया था. जिससे गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया था.
यहां के नागरिकों का कहना है कि मुख्य मार्ग के किनारे पेड़ों से मधुमक्खियों के छत्ते हटाने के लिए नगर पंचायत में आवेदन देकर कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन मधुमक्खियों का उत्पात से राहत नहीं मिली है.
बगीचा के वन अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि यहां रिहायशी इलाके में मधुमक्खियों से राहत दिलाने के लिए यहां के प्रशिक्षित लोगों की टीम बुला कर इस समस्या का निदान किया जाऐगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक