नारायणपुर। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र शुरू किए जाएंगे. ग्रामीणों का आधार पंजीयन कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ किए जाएंगे. ओरछा जनपद में विशेष स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ किया गया है.

इसे भी पढ़ें:  छग में भयभीत कर रहे कोरोना के आंकड़े, 14 मौत, 13 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

ओरछा आधार पंजीयन केन्द्र में ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. केंद्र से अब तक 1250 से अधिक लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं. आधार कार्ड में हुई गलतियों को भी सुधारा जा रहा है. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिल में आधार पंजीयन केन्द्रों की कमी को देखते निर्देश दिए हैं.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

ईडीएम कामरान खान को निर्देश

अंदरूनी क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायत कन्हारगांव, कुंदला, खोड़गांव, सोनपुर, कोहकामेटा, छोटडोंगर, धनोरा, आकाबेडा, धौड़ाई और फरसगांव में नए आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं. नारायणपुर जिले में अब तक 1 लाख 45 हजार 165 लोगों के आधार कार्ड बन चुके हैं. कलेक्टर साहू ने उक्त कार्य के लिए ईडीएम कामरान खान को निर्देश दिए हैं.

ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाएं

अंदरूनी क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्थायी आधार पंजीयन स्थापित कर ग्रामीणों के आधार कार्ड बनाएं. त्रुटिपूर्ण आधार कार्डों में सुधार करें. ईडीएम कामरान खान ने बताया कि उक्त गांवों में आधार पंजीयन शिविर स्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है. इस महीने के अंत तक प्रारंभ हो जाएगा. जिस स्थान में आपरेटर नहीं है, उन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से आपरेटर का चयन किया जा रहा है.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही

कामरान खान ने बताया कि आपरेटर का चयन कर आधार एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में संचालित सभी बैंक में आधार पंजीयन केंद्र स्थापित किये जाएंगे. ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. दूरस्थ क्षेत्र के नागरिकों को अपने स्थान पर ही आधार पंजीयन के साथ अन्य योजनाओ का लाभ मिल सके.