रायपुर। फिजियोथैरेपी के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा के बाद चार सूत्रीय मांगों को लेकर मिले आश्वासन पर तत्काल 14 दिन से चल रहे आंदोलन को खत्म करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही 27 दिसंबर से सारी कक्षाएं पूर्ववत संचालित होंगी, साथ ही इंटर्नशिप सेवाएं भी बहाल होंगी.
फिजियोथैरेपी के छात्र अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 14 दिनों से आंदोलन कर रहे थे. इसमें छात्रावास भवन की सुविधा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने देवेंद्र नगर में छात्रावास के लिए आबंटित भूमि पर कागजी करवाई के उपरांत तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसके अलावा ओपीडी के कम जगह से होने वाली परेशानी के निदान हेतु ओपीडी को शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित किया गया.
इसके साथ बीपीटी स्टाइफंड की फाइल आवश्यक सुधार उपरांत पुनः वित्त विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की ओर अग्रेषित किया गया है, जिसको वित्त विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर लागू किया जाएगा. यही नहीं तत्काल में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक संसाधन के अभाव के कारण संचालन करना उचित नहीं है, इसलिए सारे संसाधनों की पूर्ति के बाद भविष्य में एमपीटी पाठ्यक्रम के संचालन की योजना है.
इन मांगों पर स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव से मिला ठोस आश्वासन आंदोलनरत विद्यार्थियों को संतोषजनक लगा. इसके साथ ही फिजियोथेरेपी विद्यार्थियों ने तत्काल हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लेते हुए 27 दिसंबर से सारी कक्षाएं पूर्ववत संचालित करने व इंटर्नशिप सेवाएं भी बहाल होगी.