धरसीवां/बलौदाबाजार. कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएल पुनिया हारे हुए विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने धरसीवां और बलौदाबाजार-भाटापार पहुंचे. जहां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि, कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस ने यात्रा शुरू की है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं. वह ऐतिहासिक यात्रा है. उसे जिस तरह अपार जनसमर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा हैरान परेशान और विचलित है. जिसके कारण भाजपा तरह-तरह की बातें कर रही है. उन्होंने कहा कि, 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार हटेगी ओर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

पीएल पुनिया के साथ दौरे में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि, हम 94 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधीजी के साथ चले और देखा कि जिस तरह यात्रा को लेकर जनता में उत्साह है और अपार जनसमर्थन मिल रहा है उससे स्प्ष्ट है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार हटेगी ओर राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

घोषणा पत्र के सभी वादे किए पूरे-शिव डहरिया
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि, भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बहुत अच्छी चल रही है. घोषणा पत्र के सभी वादे पूरे हो गए हैं. किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, सिंचाई टेक्स मॉफ, धान का पच्चीस सौ रुपया, पैंतीस किलो चावल और नरबा-गरवा, घुरुआ-बाड़ी योजनांतर्गत गांव-गांव में गौठान का निर्माण गौधन न्याय योजना श्री राम वन गमन पथ आदि की आज पूरे देश मे तारीफ हो रही है. छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में छा रहा है. हम भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में 2023 में पुनः सरकार बनाएंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 में केंद्र में भी सरकार बनाएंगे.