अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट का दृश्य इन दिनों बहुत ही मनोरम और दिलचस्प बना हुआ है. दरअसल मैनपाट में कुछ दिनों से मौसम लगातार खुशनुमा है. जहां दिन में भरी दोपहर में भी घने बादल छाए हुए हैं. जो मैनपाट के जंगलों और घरों में छा गए हैं. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि बादल धरती पर उतर आए हो.

वहीं इसका कारण मौसम भूवैज्ञानिक एमएस भट्ट बताते हैं कि मैनपाट काफी ऊंचाई पर हैं. यह पहाड़ों से चारों ओर से घिरा हुआ है. दरअसल मैन पाट समुद्र तल से काफी ऊंचाई पर स्थित है, जिससे वहां हरदम निचली क्षेत्र से तापमान में बदलाव होते रहते हैं. मैनपाट के आसपास के क्षेत्रों की बात करें जैसे सीतापुर और अंबिकापुर में तापमान 20 डिग्री होगी तो मैनपाट में यह तापमान 17 ℃ – 18℃ के बीच होगी.

इसे भी पढ़ें – मैनपाट जंगल में मिला हाथी का शव, कटा मिला दांत

मौसम में बदलाव का कारण मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि यह ऊंचाई पर स्थित है. जिस कारण यहां का मौसम हरदम बदलता रहता है. मौसम में ठंडक बनी रहती है. इससे बादल मानो जमीन पर आ गए हो ऐसा प्रतीत होता है. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC