आज पीएम मोदी ने लगवाई वैक्सीन

  1. पीएम नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाने वाली नर्स सिस्टर पी निवेदा पुडुचेरी की रहने वाली हैं, जबकि दूसरी नर्स रोसम्मा अनिल केरल से हैं.
  2. पीएम मोदी सोमवार सुबह वैक्सीन लगवाने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे.
  3. इस दौरान उन्होंने नर्स से पूछा कि वो कहां की रहने वाली हैं. जब सिस्टर निवेदा ने बताया कि वो पुडुचेरी से हैं तो पीएम ने तमिल में उनसे वड़क्कम कहा.
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.
  5. वैक्सीन लगाए जाने के वक्त एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी वहां मौजूद थे.
  6. पीएम मोदी ने वैक्सीन लगाने के लिए सुबह-सुबह का वक्त चुना, जिससे उनके काफिले की वजह से किसी को परेशानी ना हो और किसी रुट को बंद भी नहीं करना पड़े.
  7. पीएम बिना विशेष सुरक्षा के एम्स पहुंचे थे. इससे आम जनता के लिए वैक्सीनेशन शुरु होने के तय कार्यक्रम में कोई रुकावट भी नहीं हुई.