रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं. प्रेस वार्ता के दौरान सीएम बघेल ने कहा, देश भर के नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने श्रीनगर पहुंच रहे हैं. मैं भी जा रहा हूं.

आगे उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मिलेट्स मिशन को आगे ले जाने की बात कही. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे यहां पहले से चल रहा है, कोदो-कुटकी की खरीदी समर्थन मूल्य में कर रहे हैं. उत्पादन पहले की तुलना में देढ़ गुना बढ़ा है. उत्पादन के साथ-साथ रकबा भी बढ़ा है. मीलेट्स के हमारे यहां कई प्रोडक्ट भी शुरू हो चुका है.