मनोज यादव, कोरबा. दुनियाभर से सांपों से जुड़ी अजीबों गरीब वीडियो आते रहते हैं, कहीं पानी पिलाने वाली वीडियो, कभी दो सांपों को लड़ते हुए तो कभी जूते में घुसे वीडियो पर इस बार कोरबा जिले से एक अलग ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी बिस्तर में सोने से पहले हजार बार सोचेंगे और सो भी गए तो डर से नींद नहीं आएगी.
कोरबा जिले के पोड़ी बहार में नारद पटेल अपने परिवार के साथ रहता है, जो चौकीदार का काम करता है. उसके घर में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब उसका साला खाना खाकर खाट में लेटकर फोन में बात करते हुए आराम कर रहा था. तभी अचानक से खाट में फन निकालकर एक जहरीला सांप एक किनारे से निकलकर खड़ा हो गया, फिर क्या था, लेटे हुए युवक के हाथ पैर फूल गए और खाट से भाग खड़ा हुआ, फिर उसने नजदीक में रहने वाले कमलाकांत तिवारी को इसकी जानकारी दी, जिसके फौरन बाद तिवारी ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को बताया.

थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंचे जितेंद्र सारथी ने बड़ी सावधानी से खाट को घर से बाहर निकाला और लोगों को दूर किया. फिर एक सिरे से लोहे के छड़ को घुसाया तो दूसरे सिरे से फन निकालकर सांप बाहर खड़ा निकला. उसे बड़ी सावधानी से रेस्क्यू टीम ने डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली.

सांप दिखते ही रेस्क्यू टीम को दें सूचना
मकान मालिक ने बताया कि ये साप एक दिन पहले से ही खाट में घुसा हुआ था, जिसको कल भी देखा गया था पर धमना साप हैं सोचकर उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया और ये सोचकर आश्वस्त हो गए कि वो भाग गया होगा, जबकि ये उनकी और उनके घर वालों के लिए एक बड़ा हादसा में बदल सकता था. रेस्क्यू एक्सपर्ट लोगों की माने तो साप दिखते ही रेस्क्यू टीम को जानकारी देना ही समझदारी है न की खुद पहचान कर ऐसी लापरवाही बरतना.

देखें वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक