वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने 2 क्विंटल 84 किलो गांजा के साथ नशे के 2 सौदागरों को पकड़ लिया है. ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) और थाना तोरवा की संयुक्त टीम ने इन दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 284 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार (CG 04 OC 4577) से भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. टीम ने तत्परता दिखाते हुए जगमल चौक, तोरवा में घेराबंदी कर वाहन को रोका. चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपियों में गजेंद्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26), निवासी मंडला (म.प्र.) और नयन कुमार (25), निवासी सिवनी (म.प्र.) शामिल हैं. तलाशी लेने पर वाहन से 284 पैकेट गांजा, दो एंड्रॉइड मोबाइल, एक आईफोन और कार बरामद की गई. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि गांजा को ओडिशा से लाया गया था.

आरोपियों के खिलाफ थाना तोरवा में NDPS एक्ट की धारा 20 (B)(2)(C) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस अब आगे की पूछताछ में संलिप्त अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के साथ फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन भी कर रही है, ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके.